करौली, स्मार्ट हलचल। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली में किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सहाय प्रजापत ने बताया कि विद्यालय शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करने हेतु “विकसित भारत-वर्ष 2047 के भारत की परिकल्पना” थीम पर यह आयोजन किया गया।
मीडिया प्रभारी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हुआ। 10 बजे मां शारदे के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर पीओ समसा राजकुमार मीणा, प्रधानाचार्य श्याम बिहारी और एमडी भावना ने कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। प्रतियोगिता 12 विधाओं में आयोजित हुई।
विजेताओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाइट करौली महेश बाबू गुप्ता ने कहा कि कला उत्सव विद्यार्थियों को अपनी लोक संस्कृति और प्रतिभा को मंच प्रदान करता है। प्रतियोगिता के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
संगीत गायन (एकल) में खुश्बू गौड़ (महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरौठ), संगीत गायन समूह में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक-करौली की छात्राएं लवली भदोरिया, आरती जाटव और पूजा चंद्रावत, संगीत वादन (तन्त्री/सुषिर/स्वर वाद्य) में पार्थ शुक्ला (केंद्रीय विद्यालय करौली), ताल वाद्य एकल में सोनम (पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांगल पहाड़ी), नृत्य एकल में भावना (पीएम श्री उच्च माध्यमिक विद्यालय विजयपुरा), नृत्य समूह में शिवानी मीना, ख्याति शर्मा, नेहा, आशाबाई मीना (स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली) ने प्रथम स्थान हासिल किया।
नाटक में स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली की छात्राएं संगीता जाटव, प्रीति जाटव, हर्षिता सेन और सोनिया जोशी की टीम विजयी रही। दृश्य कला एकल द्विआयाम में जान्वी सारस्वत (केंद्रीय विद्यालय करौली), दृश्य कला एकल त्री-आयाम (मूर्तिकला) में सोनिका मीना (पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोडाभीम), दृश्य कला समूह द्विआयाम/त्रिआयाम में नरेशी बैरवा और काजल बैरवा (पीएम श्री सुजानपुर), कहानी वाचन में अनुष्का परेवा और राधिका जोरवाल (स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक टोडाभीम) प्रथम स्थान पर रहे।
कला उत्सव प्रभारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि ये सभी विजेता छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करौली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। निर्णायक के रूप में कृष्ण बिहारी पाठक, अरविंद धाकड़, अमित कुमार शर्मा, परशुराम मीणा, सुरेन्द्र शुक्ला, सतीश कुमार मीना, कुमकुम शर्मा, मनीषा पूनिया, पुष्पा गुर्जर, रघुराज सिंह और रामनरेश गुर्जर ने भूमिका निभाई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। मंच संचालन राजेश कुमार मीना ने किया।
कला उत्सव में मॉडल स्कूल करौली के छात्रों का दबदबा
मॉडल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। संगीत गायन समूह में लवली भदोरिया, आरती जाटव और पूजा चंद्रावत, नृत्य समूह में शिवानी मीना, ख्याती शर्मा, नेहा और आशाबाई मीना, वहीं नाटक में संगीता जाटव, प्रीति जाटव, हर्षिता सेन और सोनिया जोशी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।