बनेड़ा । राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और आमजन के हितों की अनदेखी के विरोध में कांग्रेस पार्टी 19 सितंबर को जिला मुख्यालय भीलवाड़ा पर जन अधिकार आंदोलन आयोजित करने जा रही है। इस आंदोलन की तैयारियों को लेकर बनेड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई जिसमें कांग्रेस के पूर्व प्रधान P .C .C .मेम्बर नीरज गुर्जर ने आंदोलन की रणनीति पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में काग्रेस विधायक प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर, ब्लॉक अध्यक्ष नारायण लाल गाडरी, कार्यालय प्रभारी इमरान पठान,मंडल अध्यक्ष हरि गुजर , कैलाश भाटी, पूर्व सरपंच राक्षी सावत खा, सूर्य प्रकाश , महुआ खुर्द, भागचंद जाट घरटा, राजू डिडवानीया, भंवर रैगर, आरीफ कायमखानी, नारायण लाल,इकबाल शाह, रुपलाल खटीक,इमरान अंसारी, सम्पत, उदयलाल रेगर,पवन, नरेंद्र गुर्जर, राहुल, अरमान,शाहील,अनील धाबाई, गोपाल माली, रुप लाल,सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।