भीलवाड़ा । मीडिएशन फॉर द नेशन कैंपेन के तहत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट माननीया सीमा चौहान के समक्ष ग्राम कादिसाहना निवासी सगे भाइयों के मध्य वर्षों से चला आ रहा पारिवारिक विवाद आपसी सुलह-समझौते से समाप्त हुआ।
दोनों भाई एक ही मकान में परिवार सहित निवासरत थे, किन्तु लंबे समय से आपसी बोलचाल बंद होने के कारण पारिवारिक कलह बनी हुई थी। माननीया मजिस्ट्रेट सीमा चौहान ने दोनों पक्षों को धैर्यपूर्वक समझाइश दी तथा पारिवारिक संबंधों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्हें मिलकर रहने के लिए प्रेरित किया। समझाइश के उपरांत दोनों भाइयों ने गिले-शिकवे भुलाकर आपसी सुलह कर ली।
इस अवसर पर माननीया मजिस्ट्रेट ने कहा कि पारिवारिक विवादों का समाधान आपसी संवाद और समझाइश से संभव है, जिससे परिवारों में सौहार्द एवं एकता बनी रहती है।
इस दौरान अनिल शर्मा, नमन ओझा, लाला राम गुर्जर, सोहेल खान, अंकित शर्मा एवं आशीष भारद्वाज उपस्थित रहे।