अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपी रणवीर सिहं गिरफ्तार ।
बूंदी-स्मार्ट हलचल| जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की अवैध हथियारों की रोकथाम हेतु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपीरणवीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह जाति जट सिख उम्र 21 साल निवासी नानकपुरिया थाना सदर जिला बून्दी हाल बच्छराय की झोपडियां ( हरिपुरा ) पुलिस थाना सदर जिला बून्दी को मय अवैध फायर आर्म (देशी पिस्टल) के गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।
अभियुक्त रणवीरसिंह पुर्व में बन्तासिंह हत्याकाण्ड का आरोपी रह चुका है।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम व अवैध हथियारो से साथ हो रही घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए, आरोपीयो शीघ्र गिरफ्तारी हेतु सभी थानाधिकारीयों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों की पालना में श्री रमेशचन्द आर्य पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी दोराने दबिश राताबरडा से कुंवारती धान मण्डी जाने वाली सडक पर शराब ठेके के पास एक व्यक्ति हाथ मे अवैध पिस्टल लेकर घुमते हुए को गिरफ्तार कर अवैध देशी पिस्टल को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।