जयपुर: राजस्थान की धौलपुर पुलिस के कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौत के बाद अब उनकी पत्नी राधा शर्मा का निधन हो गया है। उनका उपचार जयपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था। कांस्टेबल संदीप शर्मा की मौत की खबर सुनने के बाद सदमे आई पत्नी राधा शर्मा ने केमिकल का सेवन कर लिया था। जिसके बाद उनका इलाज जयपुर में चल रहा था। लेकिन आज उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
दरअसल, कांस्टेबल के निधन के बाद पत्नी राधा शर्मा ने आत्महत्या का प्रयास किया था। उनकी हालत गंभीर होने पर भरतपुर अस्पताल में भर्ती करवाया। जिसके बाद राधा शर्मा की हालत को देखते हुए जयपुर के निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। कांस्टेबल की पत्नी ने शनिवार सुबह करीब 7 बजे अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि संदीप अपने पीछे 11 और 8 साल के दो बच्चे छोड़कर गए हैं।