रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/ भवानी मंडी. दी झालावाड़ नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड भवानीमंडी राजस्थान की छत्तीसवीं वार्षिक साधारण सभा का अधिवेशन राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स क्लब भवानीमंडी के सभागार में संपन्न हुआ. बैंक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार अधिवेशन बैंक संचालक मण्डल एवं सदस्यों की उपस्थिति में बैंक अध्यक्ष डॉ . जेके अरोड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में रुपये 68.50, लाख आयकर भुगतान के पश्चात है शुद्ध लाभ रुपया 201.19 लाख लाभ अर्जित किया गया है बैंक सदस्यों में 10% की दर से लाभांश वितरण करने की स्वीकृति प्रदान की गई वार्षिक साधारण सभा में आगामी वर्ष 2026-27 का बजट तथा वार्षिक व्यावसायिक योजना स्वीकृत की गई है सहकारी क्षेत्र में इस बैंक ने अपनी विशेष पहचान स्थापित की है उन्होंने बताया कि बैंक का नेट वर्थ रुपया 2233.26 लाख से बढ़कर 2412.99 लाख रुपया रहा है बैंक का शुद्ध एनपीए ऋण शून्य हैं बैंक निरंतर अ श्रेणी में वर्गीकृत है बैंक का निर्धारित पूंजी पर्याप्तता अनुपात 9% की तुलना में 75.95 प्रतिशत रहना बैंक की सुदृढ़ आर्थिक स्थिति का परिचायक है अध्यक्ष श्री डॉ . के के अरोड़ा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में ग्राहकों की सेवाओं को सर्वोपरि प्राथमिकता देते हुए स्थानीय आमजन को बैंक की सरल सुलभ ऋण योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सहकार से समृद्धि की ओर बढ़ने का अनुरोध किया है