बालोतरा, स्मार्ट हलचल। थाना गिड़ा ने ‘ऑपरेशन अश्ववेग’ के तहत मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण का पर्दाफाश किया। पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा रमेश आईपीएस ने बताया कि जिले में सम्पत्ति संबंधी अपराधों का शीघ्र खुलासा करने और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी गिड़ा विषाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चोर देवाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
घटना विवरण के अनुसार, दिनांक 20.07.2025 को संजय कुमार, निवासी जनाऊ खारी, पुलिस थाना हमीरवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मोटरसाइकिल संख्या आरजे 39 एससी 5201 अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। प्रकरण संख्या 79@2025, धारा 303(2) भारतीय दंड संहिता 2023 के तहत पुलिस थाना गिड़ा में दर्ज किया गया।
पुलिस ने हल्का क्षेत्र केसुम्बला और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सघनता से तलाशी ली। परंपरागत पुलिसिंग और सूचना संकलन के बाद संदिग्ध देवाराम को पकड़ कर पूछताछ की गई। पूछताछ में देवाराम ने चोरी स्वीकार की और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:
देवाराम, पुत्र भुराराम, जाति जाट, निवासी रामदेरिया सवाऊ मुलराज, थाना गिड़ा, जिला बालोतरा।