जन सारथी फाउंडेशन ने तीन दिन में दूसरा निशुल्क ब्यूटी प्रशिक्षण शिविर किया शुरू
ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जन सारथी फाउंडेशन की पहल पर चल रहा निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर समाज में सकारात्मक प्रभाव छोड़ रहा है।
संस्था द्वारा महज तीन दिन पूर्व ही नगर के चंदन चौक क्षेत्र में स्थित एक पार्लर पर 25 बालिकाओं व महिलाओं के साथ एक15 दिवसीय निशुल्क ब्यूटी प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की थी। शिविर में बढ़ती रुचि को देखते हुए अब प्रतिभागियों की संख्या 30 तक पहुँच गई है। आज ही आवरी माता क्षेत्र से दो नई बालिकाएँ भी इस क्रैश कोर्स से जुड़ीं।
पहले बैच की सफलता और समाज से मिले सहयोग को देखते हुए अब संस्था ने केशवनगर क्षेत्र में स्थित न्यू लुक ब्यूटी पार्लर पर नए बैच की शुरुआत की है। इस बैच में अभी 15 बालिकाएँ प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं जो संख्या बढ़कर 20 हो जाएगी। शिविर का उद्घाटन हेल्प सोसाइटी की अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद एकता सोनी ने किया। उन्होंने कहा कि “ऐसे प्रयास समाज की बेटियों को आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं।” पार्लर की संचालिका व अनुभवी ब्यूटीशियन तरंग मालू पिछले 15 वर्षों से युवतियों को इस क्षेत्र में मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान दे रही हैं।
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को 15 दिनों तक ब्यूटी पार्लर की बेसिक तकनीकें, मेकअप और रोजगारपरक कौशल पूर्णतया निशुल्क सिखाए जाएंगे।
इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जनसारथी फाउंडेशन के एसएस अग्रवाल,अमित खंडेलवाल,निशांत गर्ग व राकेश पहाड़िया भी उपस्थित रहे।