बिन्टू कुमार
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|कस्बे के शंभू आश्रम में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक गोविंदाचार्य वशिष्ठ ने श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की मनमोहक लीलाओं का श्रवण कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएँ और श्रद्धालु मौजूद रहे। कथावाचक ने नंदोत्सव, पूतना वध, शंकर लीला, बाल लीलाएं, नागनाथ लीला, चीरहरण लीला और गिरिराज पर्वत धारण जैसे प्रसंगों का विस्तृत वर्णन किया। कथा के दौरान भक्त भावविभोर होकर भजन और कीर्तन में भी शामिल हुए। आयोजकों ने बताया कि सात दिवसीय भागवत कथा का समापन 15 सितम्बर को हवन और पूर्णाहुति के साथ होगा। इसके पश्चात प्रसादी वितरण किया जाएगा।