बूंदी के आयुर्वेद चिकित्सालय पंचकर्म उपचार ने विदेशों में भी बनाई पहचान।
बूंदी-स्मार्ट हलचल| दशम आयुर्वेद दिवस आयोजन की श्रृंखला में बालचंदपाडा स्थित राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बूंदी में 31 अगस्त से आरोग्य माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा जटिल & कष्टसाध्य रोगों के त्वरित राहत प्रदान करने के लिए विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं।
चिकित्सालय प्रभारी & पंचकर्म विशेषज्ञ डॉ सुनील कुशवाह ने बताया कि 31अगस्त से विश्व हृदय दिवस तक 30 दिवसीय वातव्याधियों ( आस्टियोआर्थराईटिस , सिएटिका, स्पोंडाइलोसिस, वेरिकोज वैन, न्यूरेल्जिया & न्यूरोमस्कुलर डिजिज)के उपचार के लिए पंचकर्म चिकित्सा शिविर संचालित हो रहा है, जिसमें 15 दिनों में अब तक देश के 5 राज्यों के 13 ज़िलों के 1625 रोगी उपचारित हो चुके हैं तथा इंग्लैंड & आस्ट्रेलिया के विदेशी सैलानी भी अपना उपचार करवा चुके हैं। जटिल & कष्टसाध्य रोगियों को मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना के तहत चिकित्सालय में भर्ती करके निशुल्क उपचार किया जा रहा है। अगले सप्ताह इम्यूनो बूस्टर काढा वितरण महाभियान, योग शिविर,स्वर्णप्राशन शिविर, पौधारोपण कार्यक्रम & आरोग्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
बूंदी के आयुर्वेद चिकित्सालय पंचकर्म उपचार ने विदेशों में भी बनाई पहचान।
बूंदी भ्रमण पर आ रहे विदेशी पर्यटक भी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय बालचंद पाड़ा बूंदी में पंचकर्म चिकित्सा से करवाया रहें हैं अपना उपचार।
यूके से आये एक विदेशी पर्यटक ने बूंदी पंचकर्म चिकित्सा को बहुत ही अच्छा बताया और लिखा कि पंचकर्म चिकित्सा गर्मजोशी से भरा है ओर यह अस्पताल बहुत दोस्ताना है ओर आगे लिखा कि
मैं निश्चित रूप से यहां फिर से आऊँगा। यहां”हीट के साथ काम करने का यह तरीका मुझे बहुत पसंद आया।
पंचकर्म चिकित्सा को एक समग्र दृष्टिकोण बताते हुए डॉ सुनील कुशवाहा के लिए इस अद्भुत अनुभव के लिए धन्यवाद दिया।