ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा स्थित आदित्य सीमेंट प्लांट से एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई है जो सबको चौंका देगी, जी हाँ शंभूपुरा स्थित आदित्य सीमेंट प्लांट जो इतना बड़ा सीमेंट हब होकर सीमेंट निर्माता प्लांट है और जिसका सीमेंट देश भर में जा रहा है उनके खुद के मेन गेट के बाहर इतने बड़े बड़े खड्डे हो रहे जिससे राहगीर परेशान है जबकि करोड़ का सीएसआर फंड वाले आदित्य को यह करवाने में तनिक भी समस्या नहीं होनी चाहिए थी लेकिन जिम्मेदारों की बेरुखी के चलते यह हालात लम्बे समय से बने हुए हैं, जिससे आमजन ओर राहगीरो को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उम्मीद है इस पर आदित्य सीमेंट प्रबंधन ध्यान देकर समस्या का त्वरित समाधान करेगा, ताकि राहगीरों को राहत मिल सकेगी।