भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल. जिला स्पेशल टीम भीलवाड़ा और थाना बिगोद ने 02 साल से फरार 5000 रुपए के ईनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ और गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन व वृताधिकारी बाबुलाल विश्नोई के सुपरविजन में गठित टीम ने प्रभावी कार्रवाई की।
दिनांक 12.09.2025 को जिला स्पेशल टीम भीलवाड़ा ने अपराधी को डिटेन कर थाना बिगोद लाया, जहां थाना प्रभारी जय सुल्तान ने उसे नियमानुसार गिरफ्तार किया।
घटना का संक्षिप्त विवरण:
पुलिस थाना बिगोद के प्रकरण संख्या 245/2023 अंतर्गत धारा 365, 323 भा.द.स. व 173(8) सीआरपीसी में वांछित और 5000 रुपए के ईनामी अभियुक्त राजूलाल, पुत्र नन्दलाल, उम्र 25 साल, निवासी कोदुकोटा, थाना सदर, जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया गया।
गठित पुलिस टीम:
राजपाल सिंह, प्रभारी डीएसटी जिला भीलवाड़ा
प्रताप राम विश्नोई, हेडकानि 682 डीएसटी जिला भीलवाड़ा (विशेष योगदान)
ऋषिकेश कानि, 98 डीएसटी जिला भीलवाड़ा (विशेष योगदान)
अमृत सिंह कानि, 2205 डीएसटी जिला भीलवाड़ा (विशेष योगदान)
नरेन्द्र कानि, 614 डीएसटी जिला भीलवाड़ा
गिरफ्तार अभियुक्त:
राजूलाल, पुत्र नन्दलाल, उम्र 25 साल, निवासी कोदुकोटा, थाना सदर, जिला भीलवाड़ा