बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बूंदी के तत्वावधान में आज, शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी समझाइश के माध्यम से 1,82,402 मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान पक्षकारों के बीच समझौता करवाकर कुल 11,70,99,010 की अवार्ड राशि पारित की गई, जिससे आमजन को त्वरित और सुलभ न्याय मिला।
राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शुक्ला ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोक अदालतें विवादों के निपटारे का एक प्रभावी माध्यम हैं, जिससे समय और धन दोनों की बचत होती है। कार्यक्रम में प्राधिकरण की सचिव सरिता मीणा, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, सचिव संजय कुमार जैन सहित जिले के सभी न्यायिक अधिकारी और अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
लोक अदालत के लिए जिले भर में कुल 12 बेंचों का गठन किया गया था। इनमें न्यायालयों में लंबित और प्री-लिटिगेशन के कुल 2,07,732 मामले रेफर किए गए थे। विशेष रूप से, मोटर दुर्घटना दावा (एम.ए.सी.टी.) के 145 में से 56 मामलों का निस्तारण करते हुए ₹2,39,96,000 और परक्राम्य लिखत अधिनियम (एन.आई. एक्ट) के 663 में से 128 मामलों का निस्तारण कर ₹2,37,92,714 की अवार्ड राशि पारित की गई।
इस आयोजन को सफल बनाने में न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्तागण, तहसीलदारों और न्यायिक कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, और आम नागरिकों ने भी इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।