*
ओमप्रकाश शर्मा
स्मार्ट हलचल/पावटा |इस वर्ष दीपावली का त्योहार 20 अक्टूबर 2025 को है। जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने आदेश जारी कर दिशा- निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने को कहा है।
पटाखों की बिकी का अस्थाई लाइसेंस जारी करने हेतुं जिला कोटपूतली-बहरोड़ में अति० जिला मजिस्ट्रेट को तहसील कोटपूतली, पावटा, विराटनगर के लिये अस्थाई लाईसेंस जारी करने हेतु अधिकृत किया गया है।
संशोधित एक्सप्लोजिव रुल्स 2008 के नियम 113 के तहत आतिशबाजी लाइसेंस आवेदन फार्म ए. ई-5 पर प्राप्त किया जाकर नियम 113 एवं 84 के तहत लाइसेंस फार्म संख्या एल. ई-5 पर 500/-फीस जमा कराने पर व उपयुक्त स्थान पाये जाने पर ही नियमानुसार अस्थाई रुप से जारी किया जावे।
उपखण्ड मजिस्ट्रेटों द्वारा निर्धारित स्थानों के अलावा किसी भी अन्य स्थान पर पटाखों की दुकानें नही लगाई जावें। इसकी पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट, उप पुलिस अधीक्षक एवं थानाधिकारी की रहेगी।
स्थाई लाइसेंस जिला स्तर पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट की अभिशंषा पर ही इस कार्यालय द्वारा दिया जावेगा।
ऐसे थोक विक्रेता अनुज्ञापत्रधारी जो अपनी दुकानों के आगे या अन्यत्र स्थान पर रिटेल पटाखे विक्रय हेतु बिना अनुज्ञा के काउन्टर लगाते है, उन्हें रोका जावें तथा उनके खिलाफ प्रकरण बनाकर भेजें, ताकि अनुज्ञापत्र निरस्त करने की कार्यवाही की जा सकें।
नगर परिषद / नगर पालिका / पंचायत समिति की दमकल गाड़ियों को समय रहते दुरुस्त करवाया जावें ताकि 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाकर दमकल गाड़ियों को तैयार रखें। उक्त आदेश की पालना अविलम्ब सुनिश्चित करें। इसके अलावा अनेक सुरक्षा निर्देश भी दिए गए हैं।
* दीपावली पर्व पर 20.10.2025 पर विस्फोटक आतिशबाजी अस्थाई अनुज्ञापत्र जारी करने के संबंध में महत्वपूर्ण तिथियां *
-प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 18.09.2025
-सूचना पट्ट पर प्रार्थना पत्रों का पुलिस थाना वाईज सूची का प्रकाशन- 19.09.2025
-प्राप्त प्रार्थना प्रत्रों में प्रस्तावित स्थल की जाँच करने की अंतिम तिथि-24.09.2025
-स्वीकृत / अस्वीकृत प्रार्थना पत्रों की सूचना पट्ट पर जारी करने की तिथि-25.09.2025
-अस्वीकृत प्रार्थना पत्रों का कारण बताते हुए आवेदकों को सूचित करने की तिथि-26.09.2025
-स्वीकृत प्रार्थना पत्रों की नियमानुसार फीस जमा करने एवं अनुज्ञा पत्र तैयार करने की तिथि-03.10.2025
-एस०डी०एम० द्वारा अपनी टिप्पणी सहित तैयार शुदा अनुज्ञापत्रों पर हस्ताक्षर हेतु ए०डी०एम० के समक्ष प्रस्तुत करने की तिथि-07.10.2025
-अनुज्ञा पत्रों का वितरण-09.10.2025
-अनुज्ञा पत्र प्रभावी रहने की तिथि-11.10.2025 से 25.10.2025 तक