भीलवाड़ा। पेसवानी
सिंधी एम्पलाईज वेलफेयर सोसाइटी भीलवाड़ा के तत्वावधान में सिंधी राजपत्रित अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। यह समारोह 14 सितम्बर रविवार को संध्या 5.30 बजे संत कंवरराम धर्मशाला, सिंधु नगर, भीलवाड़ा में संपन्न होगा। संस्था के सदस्य हीरालाल गुरनानी ने बताया कि समारोह का मुख्य उद्देश्य सिंधी समाज के वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान एवं सेवा के लिए सम्मानित करना है। समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले अधिकारियों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
अध्यक्ष अंबालाल नानकानी ने बताया कि इस भव्य आयोजन में महंत स्वामी गणेशदास जी गोविन्द धाम वालो की उपस्थिति रहेगी, जिनका सानिध्य समारोह को विशेष आध्यात्मिक महत्व प्रदान करेगा। हीरालाल गुरनानी ने बताया कि समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों से लोग शामिल होंगे। उपस्थित सभी नागरिकों को आमंत्रित किया गया है, ताकि वे इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनकर सम्मान समारोह की गरिमा बढ़ा सकें।
समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था की गई है, जिससे उपस्थित लोग सामाजिक सौहार्द और एकता का अनुभव कर सकेंगे।
अध्यक्ष अंबालाल नानकानी ने सभी समाजजनों से आह्वान किया है कि वे समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर समारोह को सफल बनाएं और राजपत्रित अधिकारियों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित करें। यह समारोह सिंधी समाज की एकता, परंपरा और सामाजिक कर्तव्य को प्रोत्साहित करने वाला महत्वपूर्ण आयोजन माना जा रहा है।