भीलवाड़ा, पुनित चपलोत। भीलवाड़ा में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन किया जा रहा है । प्रथम दिन शनिवार को भीलवाड़ा के 16 परीक्षा केदो पर 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी । परीक्षा को लेकर भीलवाड़ा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर दिखी और त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया । इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव द्वारा परीक्षा को लेकर अभय कमांड में सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी रखी गई । बता दे की भीलवाड़ा जिले में दो दिवसीय आयोजित होने वाली परीक्षा में करीब 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जिसको लेकर भीलवाड़ा पुलिस द्वारा तैयारियां पूरी है । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पूरे राजस्थान में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी शनिवार से शुरुआत हुई । भीलवाड़ा में शनिवार को प्रथम पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक चली ।जिसमें 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने 16 सेंटर पर परीक्षा दी । सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए । त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी गई हर एक आपराधिक गतिविधि और आपराधिक तत्व के लोगों पर निगरानी रखी गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी जो संवेदनशील जगह है वहां पर पुलिस बल लगाया गया। खासकर रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर अभ्यर्थियों का आवागमन सरल हो इसके लिए भी पुलिस विभाग प्रतिबद्ध है।
शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा, दिखी घर पहुंचने की जद्दोजहद
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 का पहला दिन भीलवाड़ा में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पहली पारी में 16 केंद्रों पर 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुँचे। परीक्षा खत्म होने के बाद रोडवेज बस स्टैंड पर परीक्षार्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली। कई छात्र बस की खिड़कियों और दरवाजों से लटककर बस में प्रवेश करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान भीलवाड़ा शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर अभिव्यक्तियों की भारी भीड़ का जमावड़ा लग गया । परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते रहे ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों की कड़ी चेकिंग की गई और मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।