भीलवाड़ा, पुनित चपलोत भीलवाड़ा में कर चोरी और अवैध लेन-देन पर शिकंजा कसते हुए डीजीजीआई (Directorate General of GST Intelligence) की टीम ने शनिवार को जयपुर ओर उदयपुर से आए टीमों ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की। इस बार कार्रवाई का केंद्र शहर के चर्चित होलसेल कारोबारी A1 सेल्स रहा। टीम ने सरकी मोहल्ला स्थित कार्यालय और गोदाम पर पहुंचकर दस्तावेजों व लेन-देन की बारीकी से जांच शुरू की। इसके साथ ही शहर के तीन अन्य प्रतिष्ठानों पर भी टीम द्वारा छापेमारी की गई, जिससे कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो इन फर्मों पर टैक्स चोरी का बड़ा मामला उजागर होने की संभावना है,जांच के दौरान अगर टैक्स चोरी के मामले सामने आते है तो विभाग सम्बन्धित फर्म से रिकवरी करेगा । लगातार छापेमारियों से भीलवाड़ा के कारोबारी जगत में खामोशी और दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार, कुछ कारोबारी तो कार्रवाई की आशंका से भूमिगत हो गए हैं। बाजारों में सामान्य दिनों की तुलना में सन्नाटा देखा गया और कई प्रतिष्ठानों ने एहतियातन अपने कारोबार को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया। खबर लिखे जाने तक शहर में dggi की कार्यवाही जारी थी ।