पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । जिले के मांडल कस्बे में शनिवार रात दो किशोरों के बीच मामूली विवाद चाकूबाजी तक पहुंच गया। इसमें एक 17 वर्षीय किशोर घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी 14 वर्षीय नाबालिग को डिटेन कर उसके पास से चाकू बरामद कर लिया है। घटना चीकू मोहल्ला क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार दोनों किशोर आपस में दोस्त थे। किसी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान छोटे किशोर ने अचानक चाकू से वार कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने आरोपी नाबालिग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया और चाकू भी सौंप दिया।
इस घटना को लेकर कस्बे में तनाव का माहौल देखा गया। चूंकि रविवार को कस्बे में दो पथ संचलन प्रस्तावित हैं, इसलिए लोगों ने शांति और सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।