तसवारिया बांसा । शाहपुरा वरिष्ठ उपाध्याय रामस्नेही संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य परमेश्वर सुथार ने हिन्दी दिवस के अवसर पर मुकेश छीपा (स्कॉलर, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, डबोक, उदयपुर)
को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य परमेश्वर सुथार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई प्रदान की। विद्यालय परिवार ने भी मुकेश छीपा को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएँ दीं।