(बद्री लाल माली)
गुरला:-स्मार्ट हलचल|ओवन ग्राम में नेहड़ी की झोपड़ियां रोड पर अतिप्राचीन लगभग 800 वर्ष पूर्व का एक हनुमद स्थल है जहां समस्त ग्रामवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से एवं श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में गौवत्स पं विष्णुश्री कृष्णतनय जी महाराज के सान्निध्य में एवं श्री मारुतिनंदन हनुमंत लालजी के आचार्यत्व में आगामी 22 सितंबर आसोज नवरात्रि से अखंड श्री108श्रीरामचरित मानस पाठ श्रृंखला का भव्य जलयात्रा एवं ध्वजयात्रा के साथ शुभारंभ होने जा रहा है और इस दिव्य आयोजन को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और इस कड़ी में महाराज श्री,हिरण्यगर्भ सूरतान्या,कमलेश गुर्जर,सत्यनारायण सेन, बनवारी लाल नकलक,शंकर लाल शर्मा,रामपाल गुर्जर सहित अन्य श्रद्धालु गण श्रीबानोड़ा बालाजी दरबार पहुंचे और बालाजी से प्रार्थना करते हुए परम श्रद्धेय पं श्री कैलाश जी शर्मा से आग्रह करते हुए श्री रामचरित मानस पोथीजी को गाजे बाजे से आनंदपूर्वक पूजन के साथ संग लेकर ग्राम में आए और पुनः गाजे बाजे के साथ पोथीजी को समस्त ग्रामवासियों ने श्रीचारभुजा मंदिर में विराजमान करवाया गया।