ब्यावर।स्मार्ट हलचल| सितंबर 2025 में पतंजलि योग समिति, ब्यावर के 53 साधक हरिद्वार स्थित योग ग्राम में आयोजित प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में भाग लेने हेतु रवाना हुए। यह दल समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र खंडेलवाल के नेतृत्व में प्रस्थान किया।
इस अवसर पर दल के प्रभारी श्री तुलसाराम चौधरी और अमरचंद जी मुंदड़ा ने साधकों को शिविर की अनुशासन, दिनचर्या और चिकित्सा पद्धतियों के बारे में मार्गदर्शन दिया। शिविर के दौरान प्रतिभागियों को योग, प्राणायाम, ध्यान, प्राकृतिक आहार, पंचकर्म एवं विविध स्वास्थ्यवर्धक चिकित्सा विधियों का प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
समिति की ओर से बताया गया कि इस प्रकार के शिविर जीवनशैली संबंधी रोगों की रोकथाम, मानसिक शांति तथा संपूर्ण स्वास्थ्य सुधार में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं। साथ ही, साधकों को स्वस्थ भारत – समर्थ भारत अभियान से जुड़कर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का संदेश समाज तक पहुँचाने का भी संकल्प कराया गया।
शिविर हेतु रवाना होते समय साधकों में विशेष उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा देखने को मिली। ब्यावर के स्थानीय पदाधिकारियों ने सभी साधकों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं और विश्वास जताया कि वे हरिद्वार से लौटकर नगर में स्वास्थ्य जागरूकता का व्यापक अभियान चलाएँगे।