भीलवाड़ा । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर जिले के मांडल कस्बे में रविवार को स्वयं सेवकों ने पथ संचलन निकाला । इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों , माता और बहिनों ने जगह जगह संचलन पर पुष्प बरसाकर स्वागत किया । पथ संचलन में बैंड की धुन पर सैकड़ों की तादाद में स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में कदम से कदम मिलाकर अनुशासन और एकता का संदेश दिया जिसमे नन्हे बालको ने भी अपना योगदान दिया । वही इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा और कड़ी निगरानी रखी चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया वही शनिवार रात्रि को हुई चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर दिखाई दी । असामाजिक तत्वों पर खासी निगरानी रखी गई जिससे की शांति व्यवस्था न बिगड़े । संचलन के दौरान लोगो ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के जयकारे लगाए । कस्बे में पहला संचलन केशव शिवाजी बस्ती केशव संघ संस्थान से और दूसरा संचलन बजरंग माधव बस्ती बजरंग शाखा द्वारा निकाला गया । पहला संचलन बाल विनय मंदिर से शुरू हुआ जो जगह जगह होते हुए पुनः केशव संघ संस्थान पर जाकर संपन्न हुआ इसी प्रकार बजरंग माधव बस्ती से दूसरा संचलन प्रारंभ हुआ जो मालियो का मंदिर, भाटो का मोहल्ला, खारोल मोहल्ला, खटीक मोहल्ला, चौपा से होते हुए रैगर मोहल्ला रामदेव मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ । दोनो संचलन देखने के लिए ग्राम वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी । संचलन के दौरान स्वयं सेवकों ने जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की जैसे कई जयकारे लगाए जिससे वातावरण देश भक्ति मय हो गया ।