अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने हरी झंडी दिखाकर किया वाहन रवाना।
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल|पंजाब में आई बाढ़ जैसी आपदा की त्रासदी से निपटने के लिए समाजसेवी संस्थाएं जगह-जगह से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्रियां एवं अन्य प्रकार की राहते भेज रही है।
चित्तौड़गढ़ की अग्रणी समाज सेवी संस्था आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन के तत्वावधान में संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से पंजाब के गुरदासपुर के लिए राहत सामग्री से भरकर एक वाहन मिनी ट्रक रविवार दोपहर जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर से रवाना किया गया।
आपदा राहत वाहन को रविवार दोपहर 2.30 बजे अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला एवं संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एटीबीएफ महिला टीम ने तिलक मोलीबंधन कर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला का स्वागत किया। मुकेश सांखला ने आपदा राहत सेवा के लिए टीम एटीबीएफ की सराहना करते हुए संस्थापक सुनील ढीलीवाल को सामाजिक सेवाओं के लिए आभार प्रकट किया।
ढ़ीलीवाल ने बताया कि पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए चित्तौड़गढ़ से गुरदासपुर (पंजाब) के लिए आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन की तरफ से चित्तौड़गढ़ जिले के आम जन एवं अन्य समाजसेवियों के सहयोग से संग्रहित किए गए वस्त्रों एवं खाद्य सामग्रियों जैसी आपदा प्रबंधन सामग्रियां भिजवाई जा रही है। भिजवाई जा रही राहत सामग्रियों में नये कपड़ों में महिलाओं के जैकेट 500 पीस, पुरुष जर्सी और ब्लेजर 500 पीस, पुरुष लोअर टी-शर्ट 100 पीस, शर्ट और टी-शर्ट 150 पीस, ब्लाउज 50 पीस, बच्चों के कपड़े 80 जोड़ी, अन्य वस्त्र 1000 जोड़ी, बच्चों एवं बड़ों के लिए जूते चप्पल 800 जोड़ी, सेफ्टी शू 10 जोड़ी, खाद्य सामग्री में 500 पैकेट बिस्किट, 300 पैकेट नमकीन, टोस्ट के 25 कार्टून आदि राहत सामग्रियों को ट्रक में भरकर भिजवाया गया। ब्रेड, रोटी और सब्जी पुड़िया जैसी खराब होने वाली खाद्य-सामग्रियों को गुरदासपुर से ही व्यवस्था कर पीड़ितों को उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके लिए रवाना किए गए वाहन के साथ एटीबीएफ के तीन सदस्यों कुंदन गुर्जर, नवीन शर्मा और देवी लाल कुमावत को धन राशि देकर भेजा गया है जो कि पीड़ितों को खाद्य सामग्रियों की सुलभता सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करेंगे।
पंजाब के गुरदासपुर भेजी गई राहत सामग्रियों से भरी ट्रक को चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर से आचार्य तुलसी बहुउद्देशीय फाउंडेशन की टीम के द्वारा संस्थापक सुनील ढ़ीलीवाल, देव शर्मा, गुड्डू भाई कचोरी वाले, अभियंता अनिल सुखवाल, सुरेंद्र टेलर, बलराज मूंदड़ा, लक्ष्मण छीपा, मदन गोस्वामी, कुंदन गुर्जर, संजय जैन, ललित टेहल्यानी, गोपाल आगाल, मांगीलाल सुथार, दिनेश ओझा, रवि जैन, जोगेन्द्र सिंह होड़ा, पूर्णिमा मेहता, अनामिका चौहान, तारा पारीक, राखी गुप्ता, सपना जैन, मिनाक्षी लढ्ढा, तारा सहलोत एवं उषा कुमावत आदि के सहयोग से रवाना किया गया।
प्रशासनिक की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय, डीओआईटी, उपनिदेशक प्रवीण जैन ने सहयोग कर वाहन के लिए निःशुल्क टोल हेतु पास जारी करवाने में सहयोग प्रदान किया।