बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर के ग्राम पंचायत रायली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खैल मैदान में 69 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक देवीसिंह शेखावत ने की इस दौरान ग्रामीणों ने 21 किलो की माला पहनाकर सांसद राव राजेन्द्र सिंह व विधायक देवीसिंह शेखावत का स्वागत किया।इस दौरान सांसाद राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले।खेलो से बच्चों का मानसिक संतुलन बना रहता है।इस दौरान सांसद ने ध्वजारोहण कर व फीता काट कर कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। संस्था प्रधान जयसिंह वर्मा ने बताया कि छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में 17 वर्षिय में 11 व 19 वर्षिय में 7 टीमें भाग ले रही है।इस दौरान एसडीएम अनुराग हरित, भाजपा वरिष्ठ नेता डॉ शशिकांत बोहरा,सज्जन मिश्रा, ब्लाक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रामशरण गुर्जर, युवा नेता बलराम गुर्जर,गोपाल गुर्जर सहित ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।