बानसूर।स्मार्ट हलचल|बानसूर के महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास में जाट समाज की बैठक रामेश्वर दयाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगवाने पर चर्चा की गई।इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष देशराज नागा द्वारा वीर तेजाजी महाराज की मूर्ति लगवाने की घोषणा की गई। तथा मूर्ति का अनावरण नवंबर 20250 में प्रतिभावान सम्मान समारोह के साथ अनावरण करवाने को लेकर निर्णय लिया गया।इस दौरान सरजीत जाखड़, एडवोकेट अभिमन्यु चौधरी, होशियार चौधरी, सुबेसिंह चौधरी, प्रधानाचार्य विजेन्द्र मान, हवासिंह चौधरी,मंगलराम, कोषाध्यक्ष सुबेसिंह मान, रामवतार डूडी,यादराम राठी सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।