बन्शीलाल धाकड़
17 व 19 वर्षीय छात्र – छात्रा स्पर्धा में खिलाड़ी दिखाएंगे अपना खेल हुनर
बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल|खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए खेलों का आयोजन बहुत जरूरी है। यह बात 69 वीं जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र – छात्रा तीरंदाजी एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए निकुंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। विशिष्ट अतिथि बावजी हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को तराशा जा सकता है। तीरंदाजी के मुख्य निर्णायक दिनेश चन्द्र जणवा ने जानकारी देते हुए बताया कि
तीरंदाजी की 19 वर्ष छात्र वर्ग में 15 टीम, 17 वर्ष छात्र वर्ग में 20 टीम भाग ले रही है। वहीं 19 वर्ष छात्रा वर्ग में 6 टीम व 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 9 टीमें भाग ले रही है। तीरंदाजी व टेबल टेनिस की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 352 छात्र – छात्रा खिलाड़ी अपना दम खम दिखाएंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी हनुमन्त सिंह बोहेड़ा, मण्डल अध्यक्ष निकुम्भ उमेश लोहार, लक्ष्मीलाल चपलोत, आरिफखान, रामेश्वर लाल गायरी, शुभम अग्रवाल, तिलक सहलोत, पृथ्वीराज जाट, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि राजमल गुर्जर, संजय पोरवाल, अभिषेक पोरवाल, बशीर खान, दरियाव सिंह, डालचंद डांगी, प्रहलाद माली, चुन्नीलाल खटीक, चमन सुथार, मक्खन सुथार, चिंटू सावंत, हिरालाल जाट, कालुलाल जाट, रोड़ीलाल, मांगीलाल गुर्जर व विक्रम सावंत मौजूद थे। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य व संयोजक विशाल कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों एवं प्रतियोगिता से जुड़े शिक्षक – शिक्षिकाओं के लिए भोजन नाश्ते आदि की व्यवस्था भामाशाह व ग्राम वासियों की ओर से की गई है। समारोह के आरंभ में सभी अतिथियों का आयोजक विद्यालय परिवार एवं ग्राम वासियों की ओर से गर्म जोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्यवेक्षक नगजीराम जाट, बैडमिंटन के राष्ट्रीय निर्णायक चन्द्र कांत शर्मा, निर्णायक शारीरिक शिक्षक, जसवंत शर्मा, नटवर लाल शर्मा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता चंपालाल मेघवाल ने किया। आभार निकुंभ स्कूल के संस्था प्रधान विशाल कुमार ने बताया।