गंगापुर -इंदिरा स्कूल गंगापुर में 69वीं जिला स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग छात्र-छात्रा टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। जिसमें जिले के विभिन्न विकासखंडों से चयनित प्रतिभावान छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अमित तिवाड़ी नगर अध्यक्ष भाजपा द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दिनेश बापना अपर लोक अभियोजक , ओम चंदेल पूर्व चेयरमैन, विजय लक्ष्मी जीनगर उपाध्यक्ष भाजपा, दया सैनी महिला मोर्चा अध्यक्ष, दिलीप आचार्य कोषाध्यक्ष भाजपा,मुरली मनोहर भट्ट, गिरिराज सोमानी, रमेश साहू, सुरेश टेलर , प्रवीण नौलखा, संजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अमित तिवाड़ी ने अपने संबोधन में खेलों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि टेबल टेनिस जैसे खेल न केवल मानसिक तीव्रता और एकाग्रता बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना का भी विकास करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य, खेल अधिकारी, शिक्षकगण, अभिभावक व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन समिति द्वारा बेहतर व्यवस्थाओं के साथ प्रतियोगिता का सफल संचालन सुनिश्चित किया गया है।