Homeभीलवाड़ाआरसीएम का सपना है कि हर भारतीय स्वस्थ, आत्म निर्भर और मूल्य...

आरसीएम का सपना है कि हर भारतीय स्वस्थ, आत्म निर्भर और मूल्य आधारित जीवन जी सके: सौरभ छाबड़ा


आरसीएम की राष्ट्रव्यापी ‘रूपांतरण यात्रा’ 16 से, अपने स्थापना स्थल भीलवाड़ा से होगा शुभारम्भ

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|आरसीएम का सपना है कि हर भारतीय स्वस्थ, आत्मनिर्भर और मूल्य आधारित जीवन जी सके। रूपांतरण यात्रा “यह रथ यात्रा केवल 25 वर्षों की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि आने वाले भविष्य का रोडमैप भी है। यह बात आरसीएम के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ छाबड़ा ने रविवार को कुमुद विहार में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही। छाबड़ा ने बताया की देश की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी आरसीएम अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 100 दिवसीय रूपांतरण यात्रा का शुभारंभ कर रही है। यह ऐतिहासिक यात्रा 16 सितंबर को सुबह 08.30 आदित्य विहार, तेरापंथ नगर भीलवाड़ा से आरंभ होकर देश के विभिन्न कोनों में 17 हजार किलोमीटर का सफर तय करेगी और अंत में पुणे व भीलवाड़ा में आकर सम्पन्न होगी। यात्रा को लेकर कंपनी ने एक विशेष रूप से सुसज्जित रथ तैयार करवाया है, जिसे आकर्षक नीले रंग, मोर की आकृतियों, सुनहरी नक्काशी और भारत के मानचित्र से सजाया गया है। यह रथ न सिर्फ कंपनी की उपलब्धियों का प्रतीक होगा बल्कि आने वाले भविष्य की राह भी दिखाएगा। रूपांतरण यात्रा में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध अभिनेता आशुतोष राणा रथ का पूजन करेंगे और नारियल फोड़कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। आरसीएम की समाज सेवा की भावना को केंद्र में रखते हुए, इस आयोजन में रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा। छाबड़ा ने बताया कि इस रथ यात्रा के दौरान पूरे देश में दो दर्जन से अधिक भव्य आयोजन होंगे। इनमें उद्यमिता को बढ़ावा देने वाले सेमिनार, महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रम, स्वास्थ्य जागरूकता अभियान और संस्कार आधारित जीवनशैली से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी। इस अवसर पर, प्रकाश छाबड़ा, एचआर हेड मुकेश प्रताप सिंह और महाप्रबंधक राजेंद्र भाटी भी मौजूद रहे। दोनों अधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा कंपनी के 25 वर्षों के अनुभव, मूल्यों और सामाजिक प्रतिबद्धताओं को हर भारतीय परिवार तक पहुंचाने का माध्यम बनेगी। 16 सितंबर को भीलवाड़ा में आयोजित उद्घाटन समारोह मे संस्थापक त्रिलोकचंद छाबड़ा के जीवन और विचारों पर आधारित पुस्तक का अनावरण होगा। साथ ही कंपनी के 25 वर्षों की यात्रा पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म प्रदर्शित होगी। तथा हजारों वितरक और सहयोगी मूल्य-आधारित जीवनशैली और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को दोहराएंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES