बानसूर।स्मार्ट हलचल|हरसोरा बाइपास रोड़ पर शनिवार देर रात अज्ञात वाहन ने दुकानदार कों जोरदार टक्कर मार दी जिससें दुकानदार की मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुता शाहपुर निवासी नवीन कुमार यादव की कस्बें के बाईपास रोड़ पर कार डेकोर की दुकान है। शनिवार रात करीब 10 बजें नवीन दुकान बंद कर के घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान हरसौरा चौक पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने नवीन को पीछे से टक्कर मार दी। आस पास के लोगों ने गंभीर अवस्था में घायल नवीन को बानसूर उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि मृतक अपनी वृद्ध मां का इकलौता बेटा औंर सहारा था उसके पिता का पहले हीं निधन हो चुका हैं जबकि पत्नी तलाक लेकर जा चुकी हैं। मृतक के परिजनों ने नवीन यादव की जानबूझ कर हत्या करने की आशंका जताई है। घटना से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया हैं। जबकि पुलिस ने हत्या की आंशका का खंडन करते हुए बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही हैं।