भीलवाड़ा। धर्म और संयम के पावन संगम में आज का दिन इतिहास के स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक समिति भीलवाड़ा शहर।
पेसठिया छन्द साधना का भव्य समापन समारोह श्रद्धा और उमंग के साथ आयोजित हुआ। संघ अध्यक्ष आनंदमल पीपाड़ा व मंत्री पारसमल कूकडा ने बताया कि इस अवसर पर 173 वा जन्मोत्सव आचार्य श्री आत्माराम जी म,सा का , 84 वा जन्मोत्सवआचार्य श्रीडॉ श्री शिव मुनि जी म, सा , 54 वा जन्मोत्सवआगम ज्ञाता ध्यान योगी पूज्य गुरुदेव विकसित मुनि जी म,सा का जन्मोत्सव 76 वा अमर संयममहोत्सव कार्यक्रम तप त्याग साधना से बनाया गया। तीनों गुरुदेव के प्रति श्रावक श्राविकाओं ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए गुरु चरणों में वंदन नमन समर्पित किया। महिला मंडल अध्यक्ष मधु लोढ़ा मंत्री अर्पिता खमेसरा ने बताया कि कार्यक्रम का सबसे प्रमुख आकर्षण अहिंसा रैली संघ एकता का रहा अहिंसा रैली का शुभारंभ महावीर भवन नाडी मोहल्ले से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्र से गुजरता हुआ अग्रवाल उत्सव भवन जुलूस के साथ पहुंचा। इस रैली में स्काउट बैंड तथा 24 तीर्थकर भगवान की झांकियां सकल श्वेतांबर संप्रदाय के गुरुदेव की झांकियां दर्शाई गई। जिसका उद्देश्य संघ एकता को दर्शा रहा था साथ ही पेसठिय छंद्र का मंगल कलश को बग्गी द्वारा पूसालाल जी निर्मल जी बाफना परिवार द्वारा कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया गया । इस अवसर पर नवकार मंत्र आराधक पूज्य गुरुदेव श्री वितराग मुनि जी म, सा पूज्य गुरनी मैया श्री विजय प्रभा जी म सा , परम पूज्य श्री जयश्री जी म सा , तथा महासाध्वी श्री पुष्पा जी म सा , अनुष्ठान आराधिका महासती डॉक्टर श्री कुमुद लता जी म सा, स्वर सामृज्ञी महा साध्वीडॉक्टर श्री महाप्रज्ञ जी म सा का भी पावन सानिध्य मंगल दर्शन प्रवचन का लाभ भी प्राप्त हुआ । साध्वी मंडल ने गुरुदेव को जन्मोत्सव की बधाइयां व शुभकामनाएं अपने भजन व प्रवचन के माध्यम से प्रेषित की। इस अवसर पर गुरुदेव विकसित मुनि जी म सा को सकल जैन समाज के उपस्थिति में भीलवाड़ा शहर व महिला मंडल के द्वारा वाणी भूषण की उपाधि से अलंकृत किया गया ।जिसमें आदर की चादर के साथ गुरुदेव के श्री चरणों में अभिनंदन पत्र समर्पित किया गया ।जैसे ही उद्घोषणा हुई उपस्थित जन समुदाय में हर्ष हर्ष जय-जय के नारों से गूंजायमान होने लगा। इसी अवसर पर अनेक श्री संघ के द्वारा भी आदर की चादर ओढ़ा कर गुरुदेव को बधाइयां व शुभकामनाएं प्रेषित की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्ञानचंद जी जैन दिल्ली,नवरत्न मल जी बम,कवर लाल जी सूर्या ,हेमंत जी कोठारी, यश जी छाजेड़जावरा दौलत मल जी भड़कतिया सहित कई अतिथि गण उपस्थित रहे । इस अवसर पर जज शांतिलाल जी बरडिया ,बालिका मंडल की अध्यक्षा आयुषी लोढ़ा ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किया ।साथ ही अनेक क्षेत्रों से पधारे हुए अतिथि गण तथा समाज के वरिष्ठ जनों ने भी अपने विचार अभिव्यक्त किया। दूर क्षेत्र से पधारे हुए सभी सम्माननीय महानुभावों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए गुरुदेव को बधाइयां प्रेषित की।
धर्मसभा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और गुरु वाणी का श्रवण कर जीवन को सार्थक बनाने का संकल्प लिया। सभा के अंत में गुरुजनों के मंगलपाठ और आशीर्वचन के साथ वातावरण जय गुरुदेव, जय संयम के जयकारों से गूँज उठा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री पारसमल कुकड़ा व पदम डागी ने किया। इस अवसर पर संपूर्ण भीलवाड़ा शहर के पदाधिकारी व सदस्य महिला मंडल , नवयुवक मंडल ,बालिका मंडल सभी का सराहनीय योगदान रहा । साथ ही भीलवाड़ा के समस्त श्री संघो व महिला मंडल व नवयुवक मंडलों का भी सहयोग प्राप्तहुआ।अंत में अध्यक्ष आनंद सिंह पीपाड़ा ने आए हुए सभी मेहमानों का व गुरु भगवंतो का आभार अभिव्यक्त व धन्यवाद ज्ञापित किया ।