भीलवाड़ा। मांडल क्षेत्र में फैक्ट्री में कार्यरत एक मजदूर पर तेजाब डालकर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ित के पेट और गुप्तांग पर तेजाब डालकर उसे गंभीर रूप से झुलसा दिया। जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित धर्मराज खटीक निवासी लेसवा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह रोजाना मांडल रेलवे स्टेशन के पास स्थित सलज्जर प्रोसेस हाउस में मजदूरी करता है। एक सितंबर की सुबह करीब सात बजे काम के दौरान आरोपी दिलीप चंद्र विश्नोई निवासी समेलिया और दिनेश निवासी भादू उसके पास पहुंचे। दोनों ने पकड़कर टीन में भरे तेजाब को उसके पेट और कमर से भीतर डाल दिया, जिससे उसका जांघ और गुप्तांग का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया।धर्मराज ने बताया कि वह दर्द से तड़पने लगा तो आरोपियों ने धमकाते हुए जातिसूचक शब्द कहे और बोला – “आगे यहां दिखे तो बॉयलर में डालकर खत्म कर देंगे।” डर के चलते उसने घटना की जानकारी परिवार और पुलिस को तत्काल नहीं दी और निजी स्तर पर इलाज कराता रहा। लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उसने अपने भाई को सारी बात बताई और रिपोर्ट दर्ज कराई। चिकित्सकों के अनुसार, तेजाब की मात्रा अधिक होती तो पीड़ित की जान भी जा सकती थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।