महेंद्र नागौरी
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल।टीम भीलवाड़ा के कप्तान इस्लाम कायमखानी ने बताया की नवम सिविल अंतर जिला वॉलीबाल प्रतियोगिता मे भीलवाड़ा जिले की टीम ने सेमी फाइनल मे डीडवाना टीम को 3-0 से हराकर फाइनल मैच के लिए अपने को फाइनल का दावेदार बना दिया है l टीम मैनेजर लक्की ब्यावट ने बताया की पाली मे चल रही प्रतियोगिता मे भीलवाड़ा टीम के खिलाड़ियों ने पहले जालौर, सिरोही, सलूम्बर और सीकर जिले की टीमों से लोहा लेते हुवे लगातार शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की और फाइनल में जगह बनाई l खिलाड़ियों मे, राजेश खटीक,नरेश धाभाई, फारुख पठान, राकेश पारीक,हरीश खटीक, अमित गुजर,महेश पुरोहित, उमेश खटीक, करण कुमावत, पप्पू गुर्जर ने अपने शानदार प्रदर्शन से ये 8वी बार भीलवाड़ा को राजस्थान की ट्रॉफी भीलवाड़ा लाने का दावेदार बना दिया है l