भीलवाड़ा । आसींद उपखंड के समीपवर्ती बदनोर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 158 पर सबलपुरा चौराहे के पास रविवार रात सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चकनाचूर हो गई । मृतक की पहचान 24 वर्षीय हेमराज गुर्जर निवासी पाटन के रूप में हुई । हादसे की सूचना बदनोर थाना पुलिस को दी गई जहां से पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और ट्रेलर को जब्त करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदनोर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया । जहां सोमवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्यवाही करने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया । वही हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है ।