मोड़ का निंबाहेड़ा (सुरेश चंद्र मेघवंशी)
शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक महिला को घर में अकेली देखकर मौका पाते ही घर में घुस गया और छेड़छाड़ करते हुए रेप किया । वहीं महिला चिल्लाई तो पड़ोसियों ने आकर महिला का बीच बचाव किया । वहीं युवक महिला के घर में ही लोहे के बक्से में छुप गया आसपास के पड़ोसी दौड़कर आए और घर की तलाशी ली । इस दौरान युवक लोहे के बक्से में बैठा हुआ दिखाई दिया ग्रामीण युवक को पकड़कर मोहल्ले में ले आए और पेड़ से बांधकर थाने में सूचना दी। शंभूगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीण के चुंगल से युवक को छुड़ाकर थाने ले आई महिला ने युवक पर छेड़छाड़ अश्लील हरकत करते हुए रेप का आरोप लगाया । महिला ने दी रिपोर्ट में बताया कि शंभूगढ़ थाना क्षेत्र के बड़ला निवासी जगदीश पिता माधु लाल जाट मुझे कई दिनों से परेशान करते हुए अश्लील वार्तालाप करता है , वही युवक मुझे साथ चलने एवं जबरन मोबाइल पर बात करने का दबाव बना रहा था मेरे द्वारा आरोपी के साथ नहीं जाने वह फोन पर बात नहीं करने पर युवक मुझे जबरन घर से उठाकर ले जाने की धमकी दे रहा था , इस दौरान में सोमवार सुबह 4 बजे मेरा पति मवेशियों का दूध निकालने के लिए घर से बाहर गया तभी जगदीश जाट मुझे अकेली पाकर मेरे घर में घुसा और मकान के गेट को अंदर से बंद कर मुझे जान से खत्म करने की धमकी देते हुए मेरे साथ अश्लील हरकतें करने लगा ,ओर छेड़छाड करते हुए जबरन रेप किया । इस दौरान में घर में अकेली थी मेरे चिल्लाने पर आसपास के पड़ोसी ने आकर मेरा बीच बचाव किया ।