राजेश कोठारी
करेडा । राज्य सरकार ने सोमवार को आरएएस अधिकारीयों की तबादला सूचि जारी की। जिसमें करेडा उप खड अधिकारी पद पर रेखा गुर्जर को लगाया गया तो माडल मे सजना जोशी को उप खड अधिकारी पद पर लगाया गया। वही उप खड अधिकारी जोगेंद्र सिंह गुर्जर का स्थानांतरण किया गया ।