रोहित सोनी
आसींद । सर्व स्वर्णकार समाज राजस्थान के संयोजक एवं ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सुमेर मल मोसूण आसींद स्थित स्वर्णकार समाज भवन व शिव मंदिर पहुंचे। इस मौके पर भीलवाड़ा महासभा जिलाध्यक्ष खूबीलाल सोनी, नगर अध्यक्ष जगदीश चंद्र स्वर्णकार, दिनेश सोनी सहित समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बैठक में समाज की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। संयोजक सुमेरमल मोसूण ने कहा कि स्वर्णकार समाज की स्थिति दिनों-दिन दयनीय होती जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि स्वर्णकला बोर्ड के गठन की मांग को लेकर आगामी दिनों में जयपुर में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें कम से कम 50 हजार लोग अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर समाज की एकता का परिचय देंगे। बैठक के दौरान समाजबंधुओं को पीले चावल वितरित किए गए।