रोहित सोनी
आसींद । आसींद अभातेयुप के तत्वावधान में 17 सितंबर को आयोजित होने वाले “रक्तदान अमृत महोत्सव 2.0” के तहत तेरापंथ युवक परिषद आसींद ने जागरूकता वाहन रैली का आयोजन किया। रैली का उद्देश्य आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करना और शिविर में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना रहा। मीडिया प्रभारी मुदित हिंगड़ ने बताया कि रैली कृषि मंडी से शुरू होकर बस स्टैंड, गांधी चौक, सदर बाजार, बड़ा मंदिर चौराहा, पंचायत समिति सर्कल, ब्यावर चुंगी नाका, पुलिस चौकी होते हुए तेरापंथ भवन नं. 1 पर पहुंचकर संपन्न हुई। पुरुष वर्ग द्वारा एबीडीडी टी-शर्ट पहनकर निकाली गई रैली विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
रैली के समापन के बाद युवक परिषद द्वारा डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर लोगों से रक्तदान शिविर में भाग लेने की अपील की गई। आयोजन में तेरापंथ समाज की सभी शाखाओं—तेरापंथ सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल, किशोर मंडल एवं युवक परिषद—का विशेष सहयोग रहा। समाज के 150 से अधिक सदस्य इस अभियान से जुड़े, वहीं अन्य समाजों का भी व्यापक समर्थन मिला।