भीलवाड़ा । रावणा राजपूत समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिला| इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियो द्वारा समाज की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा| प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने कहा की समाज के साथ जुड़े मुगलकालीन पदनाम जैसे दरोगा, हजूरी, वजीर आदि नामो को हटाकर राजस्व अभिलेख में केवल एक नाम रावणा राजपूत दर्ज किया जाए| उन्होंने स्पष्ट किया कि यह समाज की पहचान और सम्मान का प्रश्न है| नागौर जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह बिरलोका ने मांग रखी की एम. बी. सी. की तर्ज पर रावणा राजपूत सहित मूल ओबीसी की अत्यंत पिछड़ी जातियों को अलग से आरक्षण प्रदान किया जाए साथ ही यह आग्रह किया कि समाज के किसी योग्य व्यक्ति को किसी बोर्ड/निगम का चेयरमैन बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाए ताकि समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व मिल सके| समाज के आइकोन हाईफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत का उनके पैतृक निवास देवली मे पेनोरमा बनवाने का आग्रह किया व मेजर दलपत सिंह बोर्ड का गठन कर नियुक्ति करवाने जा निवेदन किया तथा समाज को राजनितिक प्रतिनिधित्व दिया जाये, ओबीसी मे अति पिछड़ा समुदाय मे आरक्षण दिया जाये| श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान महिला प्रदेश महामंत्री निशा कँवर गौड़ ने कहा कि समाज के बच्चो के ओबीसी प्रमाण पत्र बनवाने मे आ रही समस्याओं का निराकरण करवाने का आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री ने शीघ्र निराकरण करने व समाज की विभिन्न मांगो को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता से पूर्ण करने का आश्वासन दिया| इस दौरान समाज के प्रदेश पदाधिकारीगण व विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारीगण तथा भीलवाड़ा से महिला प्रदेश महामंत्री निशा कँवर गौड़, भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भगवत सिंह राठौड़, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट पीरू सिंह गौड़, भेरू सिंह गुरला शामिल हुए|