भीलवाड़ा । शिक्षकों की क्षमता संवर्धन एवं अकादमिक सम्बलन हेतु एफएलएन आधारित शिक्षक प्रशिक्षण के क्रम में शिक्षण प्रक्रिया में क्षमता संवर्धन एवं शैक्षिक समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से क्लस्टर स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में किया गया ।कार्यशाला के केआरपी महेश मंडोवरा ने बताया कि क्लस्टर स्तरीय कार्यशालाएं शिक्षकों को क्षमता संवर्धन एवं अकादमी सम्बलन प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है । कार्यशाला के मुख्य अतिथि सुभाष नगर प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने कार्यशाला आयोजन को शिक्षकों की चुनौतियों के निराकरण हेतु शिक्षकों के लिए अति आवश्यक बताया। विशिष्ट अतिथि पारी प्रभारी ममता शर्मा ने कार्यशाला का महत्व बताते हुए शिक्षकों से सकारात्मक चर्चा परिचर्चा करते हुए फील्ड में आने वाली शैक्षिक समस्याओं के समाधान की बात कही । आमंत्रित अतिथि कुसुम तोदी ने सभी शिक्षकों से अपनी-अपनी शैक्षिक समस्याओं के समाधान करने की बात कही । कार्यशाला व्यवस्थापक मधु जैन ने गतिविधि आधारित शिक्षण प्रक्रिया पर प्रस्तुति दी । कार्यशाला में केआरपी महेश मंडोवरा ने सीसीई की सामग्री के साथ कार्य करने की समझ,पोर्टफोलियो, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कौशलों के विकास,समूह और शिक्षण योजना,रचनात्मक और योगात्मक आकलन, एबीएल किट,आर्ट किट के बेहतर उपयोग,वर्कबुक का उपयोग एवं प्रखर राजस्थान 2.0 कार्य योजना निर्माण पर विस्तृत चर्चा कर कार्यशाला का सफल संचालन किया । कार्यशाला में यूसीईईओ सुभाष नगर के साथ ही प्रताप नगर, बापूनगर और सांगानेर के शिक्षकों ने भाग लिया