इंजीनियर रवि मीणा
स्मार्ट हलचल|दीगोद: भौंरा पंचायत के ग्राम बल्लभपुरा मे हनुमान जी के मंदिर में चांदी का छत्र चोरी हो गया ! ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सिमलिया थाना अधिकारी को दी एवं अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया ! ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछली रात को ही हनुमान जी का छत्र चोरी हुआ है, दिन में ग्रामीणों ने मंदिर पर ही लगा देखा था ! बल्लभपुरा निवासी मांगीलाल मीणा ने जानकारी देत हुए बताया चोरी होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है, ग्रामीणों ने सिमलिया थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाया है, इस मौके पर राजाराम मीणा, रामकल्याण मीणा, नंदलाल गौड़ अशोक मीणा छोटू लाल वैष्णव छोटू लाल मीणा बाबूलाल मीणा मांगीलाल मीणा लक्की मीणा चेतन मीणा आदि ग्रामीण मौके पर साथ रहे!