जयपुर। स्मार्ट हलचल|अकलंक कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की एन.एस.एस. इकाई द्वारा सोमवार, 15 सितंबर 2025 को नशा मुक्ति महाअभियान के अंतर्गत विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य भारत को नशामुक्त बनाने के साथ ही युवाओं को नशीली दवाओं के दुरुपयोग से दूर रखना है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पिंकी श्रीवास्तव, उप-प्राचार्या नम्रता जैन, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. रंजना गुप्ता एवं डॉ. सोनल, संकाय सदस्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
एसोसिएशन के अध्यक्ष पीयूष बज व महासचिव अनिमेष जैन ने बताया कि सभी प्रतिभागियों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा प्रसारित संकल्प— “जिंदगी को हाँ और नशे को ना कहें”— को गूगल फॉर्म के माध्यम से भरकर तथा सामूहिक शपथ लेकर यह दृढ़ निश्चय किया कि वे जीवनभर सभी प्रकार के नशीले पदार्थों से दूर रहेंगे। साथ ही, वे स्वस्थ, सकारात्मक और उत्पादक जीवन जीने का संकल्प लेते हुए समाज को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया तथा समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान भी किया गया।