भीलवाड़ा । जयपुर के निकट फुलिया कला के सात लोगों का दुर्घटना में निधन होने पर भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने फुलिया पहुंचकर परिवारजन को सांत्वना दी व अंतिम यात्रा में शामिल हुए । इस दौरान 7 लोग नदी में नहाते समय पानी में डूब गए जिसमे 4 को बचा लिया गया और 3 की मृत्यु हो गई । साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही साँसद अग्रवाल दिशा की महत्वपूर्ण बैठक छोड़कर तुरंत शाहपुरा अस्पताल पहुचे वहां उपचारत की कुशलक्षेम ली व उनके बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश दिए साँसद अग्रवाल ने कहा भीलवाड़ा जिले की यह ह्रदय विदारक घटना है ।इस दुःख की घड़ी में हम प्रशासन के साथ हरसम्भव मदद के लिए तैयार है ।


