Homeराजस्थानजयपुरनारायणपुर में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, सड़क, सफाई और बस सेवा की...

नारायणपुर में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली, सड़क, सफाई और बस सेवा की मांग पर गरजे ग्रामीण, कहा– 15 दिन में समाधान नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन

बिन्टू कुमार

नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|प्रदेश कांग्रेस कमेटी के स्टेट कोऑर्डिनेटर राकेश दायमा के नेतृत्व में सोमवार को कस्बे में जनाक्रोश रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत पुरुषोत्तमदास आश्रम से हुई जो मुख्य बाजार होते हुए एसडीएम कार्यालय तक पहुंची। रैली में सैकड़ों ग्रामीण व महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के झंडे और तख्तियां हाथ में लेकर रोडवेज बस चालू करो, सफाई व्यवस्था दुरुस्त करो, टूटी सड़क ठीक करो जैसे नारे लगाए। रैली के दौरान ग्रामीण और कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम के नाम तहसीलदार अनिल कुमार को सौंपा। हालांकि, ज्ञापन लेने में अधिकारियों की देरी से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नाराजगी जताई। मांगपत्र में नारायणपुर-तालवृक्ष-कुशलगढ़ सड़क निर्माण, नारायणपुर से वाया चतरपुरा-निमुचाणा-कोटपुतली रोडवेज बस सुविधा शुरू करने, नगरपालिका में सफाई व्यवस्था सुचारू करने, बंदरों को पकड़वाने सहित कई स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। रैली में ओमप्रकाश बिलाली, मोतीसिंह मीणा, अक्षय शेखावत, रुपचंद स्वामी, हेमन्त यादव, रवि मीणा, रामकिशोर चन्देला, सुरेश मीणा, बलराम जाट, विकास मेहरा, छाजू सैनी, बलराम सैनी, सुवालाल गुर्जर, विजय कसाना, पवन मीणा, दलीप गुर्जर, मोनू यादव, हेमन्त कुमावत, सुरेश जांगिड, जसवंत मीणा, कमलेश अवाना, विक्रम प्रजापत, सोनू स्वामी, लालाराम योगी, जीतू प्रजापत, पूरण सिंह, रामधन योगी, अमित अग्रवाल, मालेराम चन्देला, कैलाश घांघल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES