ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल| खेल हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रविवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामाखेड़ा में 69 वीं जिला स्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियो, आयोजको व ग्रामिणो को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रधानाध्यापक गोपाल त्रिपाठी ने बताया की दिनांक 14 सितम्बर से 17 सितम्बर तक आयोजित 4 दिवसीय 69 वीं जिला स्तरीय हैण्डबाॅल प्रतियोगिता में जिले भर से 14 वर्ष तक के छात्र-छात्राओ की कुल 31 टीमे भाग लेकर मुख्य निर्णायक कानसिंह राठौड़, निर्णायक जवानसिंह चुण्डावत, रतनलाल अहिर, चंदनबाला जैन, पारस टेलर के मार्गदर्शन में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमि विकास बैंक चेयरमेन बद्रीलाल जाट तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व महामंत्री लाला गुर्जर, शिवराजसिंह बेजनाथिया, राजेन्द्र सिंह सतपुड़ा, किशन गुर्जर, सरपंच भेरूलाल पुरोेहित, पं.स. सदस्य ओमप्रकाश जटिया, शंकरलाल अहिर, राधेश्याम कुमावत, रामलाल अहिर व कालुराम सेन मंचासीन थे।
विधायक आक्या ने ध्वजारोहण कर व खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता आरम्भ की घोषणा की। इस दौरान उन्होने विद्यालय में डीएमएफटी मद से दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कराने की घोषणा की।
इस अवसर पर रामप्रसाद पुरोहित, गोरधन कुमावत, वार्ड पंच रतन अहिर, हरलाल अहिर, भगवान लाल अहिर, उंकार अहिर, मांगीलाल अहिर, नारायण अहिर, मिठुलाल अहिर, गोटु अहिर, शंभुलाल जाट, रामप्रसाद पुरोहित, गोपीलाल अहिर, कालुनाथ, देवनाथ, भेरूलाल कुमावत, चुन्नीलाल सहित बड़ी संख्या में आदि उपस्थित थे।