फूलिया कला गांव में रूह कंपाने वाला सिलसिला
मूलचन्द पेसवानी
भीलवाड़ा, स्मार्ट हलचल.भीलवाड़ा जिले के फूलिया कला गांव पर मानो मौत का साया टूट पड़ा है। हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौटते समय सड़क हादसे में सात परिजनों को खो चुके इस गांव ने अंतिम संस्कार के तुरंत बाद ही सोमवार को खारी नदी में छह युवकों को डूबते देखा—जिसमें तीन की मौत हो गई और तीन जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे हैं। सात दिनों में चार पीढ़ियों के इस निधन ने पूरे गांव को शोक और दहशत में डुबो दिया है।
जानकारी के मुताबिक 14 सितंबर की सुबह जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में फूलिया कला गांव के दो परिवारों पर कहर टूटा। …