(कोटा)। स्मार्ट हलचल| दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की धार्मिक यात्रा के अंतर्गत देशभर से आए लगभग 500 श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह और श्रद्धा से भाग लिया।
अनिल ठोरा ने बताया कि सरकार के प्रयासो से श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन पर भगवान महावीर की साढ़े चार फीट ऊँची अष्टधातु की प्रतिमा प्लेटफार्म के बाहर स्थापित की जाएगी। यह देश का पहला रेलवे स्टेशन होगा जहां भगवान महावीर की प्रतिमा लगाई जाएगी। साथ ही, स्टेशन परिसर में महावीर वाटिका का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसमें वृक्षारोपण का कार्य आरंभ हो चुका है।
इस धार्मिक यात्रा में कोटा से सुरेश चादवाड, सुरेश हरसोरा, उमेश अजमेरा, अनिल ठौरा, पीयूष जैन, राजमल पाटौदी, महावीर बरमुंडा, अरविंद बगड़िया, सीमा बागड़िया, नीना चादवाड, सुषमा हरसोरा, नैना जैन तथा मनोज सोनी सहित अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झंझरी, निवर्तमान अध्यक्ष राकेश विनायका, राष्ट्रीय महासचिव विनय जैन और कोषाध्यक्ष सहित देशभर से आए सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर शांति धारा अभिषेक एवं मंडल विधान का आयोजन किया। कार्यक्रम में कोटा रीजन के पदाधिकारियों का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा।