भीलवाड़ा (लकी शर्मा) । भदाली खेड़ा के निकट सोमवार शाम को एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद युवक के सिर से तेज़ी से खून बहने लगा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई । इसी दौरान वहां से गुजर रहे परिवहन विभाग के निरीक्षक अनिल शर्मा ने बिना समय गवाए मानवता का परिचय दिया। उन्होंने घायल को अपनी गाड़ी से मांडल अस्पताल पहुँचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया। घायल की पहचान मांडलगढ़ निवासी भेरू लाल बलाई के रूप में हुई है। हादसे के समय उसके साथ परिवार के दो सदस्य भी मौजूद थे। वर्तमान में घायल का उपचार महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा में चल रहा है।