किशन खटीक/
रायपुर 16 सितंबर , भाजपा मंडल कार्यालय रायपुर पर “सेवा पखवाड़ा – आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” मंडल कार्यशाला मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई मुख्य वक्ता विधानसभा संयोजक , विशिष्ट अतिथि भेरूसिंह चुंडावत जिला संयोजक पंचायती राज प्रकोष्ठ, लेहरू लाल कुमावत जिला कार्यसमिति सदस्य, भंवर लाल कुमावत पूर्व जिला उपाध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक जयदीप सिंह राव, उप संयोजक भेरूसिंह सिसोदिया व दिनेश माली सहित भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे। वक्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के सेवा पखवाड़ा की विस्तृत जानकारी दी। लोकल फॉर वोकल, स्वदेशी सामान खरीदने और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रत्येक बुथ पर क्रियान्वित करने के लिए जानकारी प्रदान की गई । मंडल अध्यक्ष डॉ मीरा किराड़ ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए मोदी वन रायपुर में बनाने का प्रस्ताव रखा।