केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की भजनलाल सरकार आमजन के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध
भीलवाड़ा 16 सितंबर। जिले में कांग्रेस पार्टी का फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन को लेकर भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, आसींद विधायक जब्बरसिंह सांखला, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया, शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा, मांडल विधायक उदयलाल भडाना ने संयुक्त रूप से सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए जनता द्वारा नकारे हुए बिना जन आधार वाले नेताओं के हथकंडे मात्र है। कांग्रेस मुक्त भीलवाड़ा जिले में कांग्रेस नेताओं के पास अब कोई काम नहीं बचा है, इसी वजह से वे जनता को गुमराह करने के लिए इस प्रकार के झूठे आंदोलन का सहारा ले रही है।
यही नहीं, यदि कांग्रेस नेताओं को आम जनता की इतनी ही चिंता थी तो हाल ही में संपन्न हुए राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में जब बोलने का अवसर था तो वहां उन्हें अपनी बात रखनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और ना ही सदन को चलने दिया। उन्होंने पूरा समय व्यर्थ के हो हल्ले, शोर शराबे और नारेबाजी में निकाल दिया, और अब आमजन के हितैषी बनने की नौटंकी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार सदैव किसान, गरीब, युवा, महिला एवं समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए संवेदनशील रही है। इसी कारण भीलवाड़ा जिले में भी विकास की गंगा बह रही है। सांसद कोष एवं विधायक कोष का उपयोग भी जनहित के कार्यों में किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की अनेकानेक योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है। जिले में भारतीय जनता पार्टी पर जनता के लगातार बढ़ते विश्वास और अपार जनसमर्थन को कांग्रेस के नेता पचा नहीं पा रहे है। और इसी कारण जिले में अपना वजूद खोने के बाद भी सस्ते प्रचार और नाम के लिए इधर उधर हाथ पैर मार रहे हैं।
भाजपा नेताओं ने कहा कि जिन पांच मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी आंदोलन की बात कर रही है, उनका कोई आधार नहीं है। 1. पिछले वर्ष अतिवृष्टि से जिले में हुए फसल खराबे के मुआवजे की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है। शीघ्र ही यह किसानों को वितरित कर दिया जाएगा। इस वर्ष के फसल खराबे की संपूर्ण जिले की गिरदावरी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जा चुकी है। किसानों की खराब हुई फसल के इस वर्ष के मुआवजे को भी किसानों तक पहुंचाने के लिए राज्य की भजनलाल सरकार संकल्पबद्ध है। 2. सरपंचों के मामले न्यायालय में विचाराधीन है, जिनमें हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता। इसे लेकर आंदोलन की बात करना सरासर गलत है। 3. ग्राम पंचायतों का परिसीमन जनहित को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके, इसी को ध्यान में रखते हुए बड़ी पंचायतों जिनका कार्यक्षेत्र लंबी दूरी तक विस्तृत है, वहां नई ग्राम पंचायत प्रस्तावित है। इसी प्रकार के प्रस्ताव पंचायत समिति स्तर पर भी रखे गए हैं। इन निर्णयों का दूरगामी लाभ और परिणाम देखने को मिलेगा और साथ ही जनता को भी राहत मिलेगी। 4. विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के जीवन की सुरक्षा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा जर्जर विद्यालयों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए बजट दिया गया है। जिले के डीएमएफटी फंड से भी बड़ी राशि इस कार्य के लिए स्वीकृत की गई है। 5. भीलवाड़ा शहर में सीवरेज के कार्य को लेकर भी राज्य सरकार और जिला प्रशासन गंभीर है। किसी भी सूरत में आमजन को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता शायद यह भूल गए है कि भीलवाड़ा जिले की जनता जनार्दन समझदार है, उन्हें इस प्रकार की बचकाना हरकतों और झूठी बयानबाजी से भ्रमित नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों के समय भी जिले के मतदाताओं ने सभी कांग्रेस उम्मीदवारों को नकार जिले को कांग्रेस मुक्त बना दिया था। प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, शशांक बिड़ला, अभिश्रुता सोलंकी, अनिल सिंह जादौन, भूपेंद्र सिंह बिलिया, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी भी उपस्थित रहे।