राजेश कोठारी
करेडा । थाना पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उससे माल बरामद किया गया। थानाधिकारी पूरण मल मीणा ने बताया कि थाणा निवासी नारायण पिता भोजा राम गुर्जर ने दिनाँक 12 सितम्बर 25 को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट देते हुए बताया कि बडी का बाडिया स्थिति कुरेला श्याम मंदिर का मध्यरात्रि को ताला तोड़कर इलैक्ट्रिक पूजा मशीन 2 नंग, पीतल के घंटे, व दानपेटी को तोड़कर सामान ले कर फरार हो ग ए। इसी तरह थाणा प्रशासक शिव लाल गुर्जर ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि बडी का बाडिया देवनारायण मंदिर पानी की मोटर व केबल चोरी हो गई जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए मुखबिरी की सूचना व वैज्ञानिक तरीके से जानकारी जुटाते हुए धापडा निवासी डालू पिता धन्न सिह रावत को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो चोरी करना कबूल किया। वहीं पुलिस ने आरोपी की निशानदेही से माल भी बरामद कर लिया ।